देशब्रेकिंग न्यूज़
2024 लोकसभा चुनाव में समाप्त हो जाएगी सपा- विधायक हरिओम यादव
भाजपा नेता पूर्व विधायक हरिओम यादव ने रामपुर आजम गण लोकसभा चुनाव सपा की हार पर दी प्रतिक्रिया

सपा संरक्षक के समधी भाजपा नेता पूर्व विधायक हरिओम यादव ने रामपुर आजम गण लोकसभा चुनाव सपा की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा सपा समाप्त होगी पार्टी में पहले नेताजी के साथ जो हुआ फिर शिवपाल सिंह यादव अब धर्मेंद्र यादव की राजनीति खत्म की गई पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव पर हमला करते हुए
कहा 2024 में सपा लोकसभा चुनाव में समाप्त हो जाएगी विधानसभा चुनाव 2027 में इस पार्टी का कोई नाम नही लगा इसे शकुनी ने नष्ट कर दिया अखिलेश यादव का कोई भविष्य नही है अखिलेश यादव ने शकुनी की शह पर परिवार खत्म किया पार्टी ख़त्म समाज खत्म किया ये अब कोई चुनाव नही जीतेंगे
रिपोर्टर – ब्रजेश राठौर पत्रकार