देश
महाशिवरात्रि पर महाकाल का महाभिषेक, आप भी कीजिए शिव आराधना के दिव्य दर्शन
हिन्दू धर्म में महाशिवरात्रि पर्व बेहद ही खास माना जाता है, इस दिन रात्रि में शिव और माता पार्वती पृथ्वी पर भ्रमण करते हैं रात्रि में जो लोग उनका पूजन अर्चन करते हैं उन्हें भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है, और उनकी हर कामना पूर्ण हो जाती है.

पूरे देश में महाशिवरात्री (Mahashivratri) का पर्व पूरी श्रद्धा और विश्वास के धूमधाम से मनाया जा रहा है. भगवान शिव (Lord Shiv) के भक्तों के लिए महाशिवरात्री (Mahashivratri) का दिन किसी महापर्व से कम नहीं होता. महाशिवरात्रि के दिन भक्त शिवजी की पूरे मन से पूजा-अर्चना करते हैं. भारत में भगवान भोलेनाथ के 12 ज्योतिर्लिंग हैं. सभी जगह भक्तों की लंबी कतारें अपने आराध्य के दर्शनों के लिए लगी हैं. महाकाल मंदिर में दिव्य अभिषेक शिवरात्रि के पावन पर्व पर उज्जैन के महाकाल मंदिर में विशेष अभिषेक और श्रंगार हुआ है. शिवरात्रि के दिन बाबा महाकाल के दर्शन और उनके मंत्र जाप का विशेष फल मिलता है. इसी परंपरा के तहत आज मंदिर में विशेष तैयारियों के साथ पूजा-पाठ और आरती हो रही है. वहीं दुनियाभर के शिव भक्त भी भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए विशेष जप-तप और व्रत कर रहे हैं.