बिज़नेस
पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम के तहत मिल रहे हैं 10 लाख रुपये!
पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम अन्य बातों के साथ-साथ इन बच्चों को समग्र दृष्टिकोण, शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए अंतर वित्तपोषण, 18 वर्ष की आयु से मासिक वजीफा और 23 वर्ष की आयु होने पर 10 लाख रुपये की एकमुश्त राशि उपलब्ध कराती है.

PM Cares for Children: कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान कई बच्चे अपने पैरेंट्स को खो चुके हैं. ऐसे बच्चों की मदद के लिए सरकार ने ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम’ लॉन्च किया है. पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम अन्य बातों के साथ-साथ इन बच्चों को समग्र दृष्टिकोण, शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए अंतर वित्तपोषण, 18 वर्ष की आयु से मासिक वजीफा और 23 वर्ष की आयु होने पर 10 लाख रुपये की एकमुश्त राशि उपलब्ध कराती है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने इस खास स्कीम (PM Cares Scheme) की डेडलाइन को 28 फरवरी, 2022 तक बढ़ा दिया है. पहले यह योजना 31 दिसम्बर, 2021 तक वैध थी. इस संबंध में सभी राज्यों और केन्द्र (Government of India) शासित प्रदेशों के प्रमुख सचिवों, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागों को इस संबंध में आदेश जारी किया है.