औरैया
औरैया में तेज रफ्तार वैन ने कार में मारी टक्कर , दरोगा समेत 9 लोग घायल
बिधूना कोतवाली क्षेत्र के बेला रोड पर स्थित कमलपुर नहर पुल पर दरोगा की कार में सामने से आ रही

मंगलवार की देर शाम बिधूना कोतवाली क्षेत्र के कमलपुर नहर पुल पर पुरवा सुजान चौकी प्रभारी उदय प्रकाश अपनी बलेनो कार से बिधूना की तरफ जा रहे थे तभी कानपुर देहात रसूलाबाद निवासी तौफीक अपने परिजनों के साथ बहन की चौथी की विदा कराने कानपुर देहात की तरफ से आ रहा था की तभी कमल पर नहर के पास रास्ते मे आगे से आ रहे चौकी के प्रभारी उदय प्रकाश के बीच टक्कर हो गयी। हादसे में वैन सवार तौफ़ीक़ रेहान सोहेल सोनी मायरा घायल हो गई वहीं दूसरी कार में सवार पुरवा सुजान चौकी के प्रभारी भी बुरी तरह से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को भी सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया जहां से 6 लोगों को सैफई व कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।