आजमगढ़ में ऊंची गोदाम सब स्टेशन पर बुधवार की रात बतौर एसएसओ धर्मवीर यादव निवासी बांकीपुर तैनात थे। रात 10:30 बजे दो बाइक सवार तीन लोग सब स्टेशन पर पहुचे और एसएसओ पर रॉड व चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया।
ऊंची गोदाम सब स्टेशन पर बुधवार की रात बतौर एसएसओ धर्मवीर यादव निवासी बांकीपुर तैनात थे। रात 10:30 बजे दो बाइक सवार तीन लोग सब स्टेशन पर पहुचे और एसएसओ पर रॉड व चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। चीख पुकार सुन कर लाइनमैन व अन्य कर्मी के साथ ग्रामीण पहुच गए तो हमलावर धमकी देते हुए मौके पर बाइक छोड़ फरार हो गए। सूचना पर यूपी 112 भी मौके ओर ओआहुची और घायल एसएसओ को इलाज के लिए अस्पताल भेजी। घायल की तहरीर पर शशांक सिंह, उदयभान मौर्य व तबरेज अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हमलावरो की तलाश में पुलिस जुटी है।