झांसी
झांसी में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की नई टीम का किया गठन,जीएसटी की छापेमारी को लेकर प्रदेश अध्यक्षने की वार्ता

झाँसी के महानगर में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के पहले आगमन को लेकर व्यापार मंडल के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरों शोरों से स्वागत किया गया,तो वहीं झांसी महानगर में प्रदेश अध्यक्ष ने अपने मंडल के सभी कार्यकर्ताओं के साथ परिचय बैठक भी की,वही महानगर में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की नई टीम का गठन किया,जिसमें सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों का हार पहना कर स्वागत किया गया। आपको बता दे कि प्रदेश अध्यक्ष ने झांसी स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जीएसटी की छापेमारी को लेकर हो रहे व्यापारियों के पीड़िता को रोकने के लिए आंदोलन की योजना बनाकर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने की योजना तैयार कर ली है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा व्यापारियों का उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लॉकडॉन के दौरान व्यापारी तमाम परिस्थितियों से गुजरा है लेकिन केंद्र और राज्य सरकार ने कोई भी सहयोग नहीं किया। वहीं उन्होंने बताया की सरकार जीएसटी के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही ।जबकि मुख्यमंत्री को व्यापारियों पर हो रही जीएसटी की छापेमारी रोकने के लिए ज्ञापन भी दिया लेकिन उसके बावजूद भी जीएसटी जांच के नाम पर व्यापारियों से हो रही लूट बंद नहीं की जा रही। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा 16 दिसंबर तक अगर जीएसटी के नाम पर उत्पीड़न की कार्यवाही बंद नहीं हुई,तो वह आंदोलन करेंगे। संवाददाता-सुल्तान आबिदी