CIMS कॉलेज परिसर के पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से मोबाइल फोन वा पैसा हुआ चोरी।
एग्जाम देने गए बच्चो के मोबाइल फोन हुआ चोरी, छात्राओं में काफी आक्रोश।
परीक्षा देने आई छात्राओं में दिखा आक्रोश, सड़क जाम कर किया हंगामा।
पेपर देने गए बच्चो की गाड़ियों की डिग्गी तोड़कर दर्जन भर से अधिक मोबाइल वा रुपया हुआ चोरी।
CIMS स्कूल गोमती नगर में एग्जाम देने गए स्टूडेंट्स के मोबाइल हुए चोरी।
फोन चोरी की शिकायत करने गए स्टूडेंट्स को CIMS कॉलेज प्रशासन ने भगाया – आरोप।
कॉलेज प्रशासन की लापरवाही का परिक्षा देने आए बच्चो ने लगाया उनके साथ हुई अभद्रता का आरोप।
कॉलेज प्रबंधक पूर्व में जा चुका है सेक्स रैकेट के आरोप में जेल, जमानत पर है बाहर।
कॉलेज का प्रबंधक है अनुराग सिंह पर पूर्व में भी दर्ज हैं कई मुकदमे।
स्कूल गेट पर नही लगाए गए हैं CCTV कैमरे, शिकायत पर हुई छात्राओं के साथ अभद्रता – आरोप।
गोमती नगर थाना क्षेत्र स्थित विपुलखंड में है CIMS कॉलेज।।