कन्नौजदेशस्वास्थ्य
कन्नौज में शिक्षकों के निलंबित होने पर विद्यार्थियों ने प्रदर्शन कर की नारेबाजी
महात्मा गांधी इंटर कॉलेज मढपुरा मे मंगलवार सुबह विद्यालय खुलने से पहले छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की । शिक्षकों को निलंबित करने पर विद्यार्थियों ने शिक्षकों को ना हटाए जाने की मांग कर प्रदर्शन जारी रखा

विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए शिक्षकों को हटाए जाने की बात कही है। विद्यार्थियों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए इसकी सूचना इंदरगढ़ पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विद्यार्थियों को समझाने बुझाने का काम किया। विद्यालय के विद्यार्थी किसी बात को ना मानते हुए शिक्षकों को वापस विद्यालय बुलाए जाने की बात कहकर प्रदर्शन करते रहे। प्रबंधक विनीत अग्निहोत्री पर रिश्वत , अभद्र भाषा , जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए विद्यालय से निष्कासित कराए जाने की बात कही है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र छात्राओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया। विद्यार्थी किसी बात पर सुनने को तैयार नहीं हुए। शिक्षकों को ना हटाए जाने की बात कहते हुए धरना प्रदर्शन जारी रखा