ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
सुकेश चंद्रशेखर ने कहा नोरा चाहती थी मैं उन्हें डेट करू
सुकेश चंद्रशेखर ने एक चिट्ठी लिखकर नोरा फतेही पर कई तरह के गंभीर आरोपलगाए हैं।जिसमे उन्होंने नोरा को लेकर ये तक कह दिया कि नोरा जैकलीन से जलती थीं और वह जैकलीन के खिलाफ मेरा ब्रेनवॉश कर रही थीं।

सुकेश चंद्रशेखर ने एक चिट्ठी लिखकर नोरा फतेही पर कई तरह के गंभीर आरोपलगाए हैं।जिसमे उन्होंने नोरा को लेकर ये तक कह दिया कि नोरा जैकलीन से जलती थीं और वह जैकलीन के खिलाफ मेरा ब्रेनवॉश कर रही थीं। सुकेश चंद्रशेखर के इस बयान के सामने आने के बाद हर कोई हैरान रह गया है।बता दें कि 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने अपने वकील के माध्यम से एक चिट्ठी भेजकर एक्ट्रेस नोरा फतेही पर ये गंभीर आरोप लगाए हैं।दरअसल सुकेश चंद्रशेखर ने एक चिट्ठी लिखकर बताया कि एक्ट्रेस नोरा फतेही जैकलीन से जलती थीं और वह जैकलीन के खिलाफ मेरा ब्रेनवॉश कर रही थीं।नोरा चाहती थी कि मैं जैकलीन को छोड़ दूं और उसे डेट करना शुरू कर दूं।सिर्फ इतना ही नहीं सुकेश चंद्रशेखर ने यह भी बताया कि नोरा दिन में कई बार उन्हें कॉल करती थीं।साथ ही उन्होंने कहा, “नोरा दिन में करीब 10 बजे मुझे फोन करती थी और अगर मैं फोन का जवाब नहीं देता तो वह लगातार फोन करती रहती थी।केवल इतना ही नहीं सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा पर कोर्ट में झूठ बोलने का भी आरोप लगाया।उस चिट्ठी में सुकेश ने कहा कि नोरा ने कोर्ट में दावा किया है कि उसे कार नहीं चाहिए थी और ना ही उसने यह अपनी लिए ली थी, यह एक बहुत ही बड़ा झूठ है। क्योंकि वह मेरे पीछे पड़ी हुई थी कि उसे अपनी कार बदलनी है क्योंकि उसे सीएलए बहुत ही चीप लगती थी।इसलिए हम दोनों ने मिलकर कार सिलेक्ट की थी और इसके स्क्रीनशॉट और चैट्स ईडी के पास मौजूद हैं।सुकेश ने दावा किया कि वह नोरा फतेही को रेंज रोवर देना चाहते थे,लेकिन उसकी कार स्टॉक में नहीं थी और नोरा को तुरंत ही कार चाहिए थी।इसलिए मैंने उसे बीएमडब्ल्यू कार दी थी,जिसे उसने अपनी बेस्ट फ्रेंड के पति के नाम पर रजिस्टर करवाया था।आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था और दोनों का नाम आर्थिक अपराध शाखा की चार्जशीट में भी था।