होम मनोरंजन  / बॉलीवुड Sunil Grover On Debut: इस सुपरस्टार की फिल्म से किया था सुनील ग्रोवर ने डेब्यू, बाद में ऐसे बने टीवी के कॉमेडी किंग Sunil Grover On Debut: इस सुपरस्टार की फिल्म से किया था सुनील ग्रोवर ने डेब्यू, बाद में ऐसे बने टीवी के कॉमेडी किंग Sunil Grover On Acting Debut: बॉलीवुड एक्टर सुनील ग्रोवर ने अपनी कॉमिक टाइमिंग के चलते एक अलग मुकाम हासिल किया है. लेकिन यहां तक का सफर उनके लिए इतना आसान भी नहीं था. By: ABP Live | Updated at : 03 Apr 2023 02:55 PM (IST)
इस सुपरस्टार की फिल्म से किया था सुनील ग्रोवर ने डेब्यू ( Image Source : Instagram- @whosunilgrover )
Sunil Grover On Acting Debut: बॉलीवुड एक्टर सुनील ग्रोवर ने अपनी कॉमिक टाइमिंग के चलते एक अलग मुकाम हासिल किया है. लेकिन यहां तक का सफर उनके लिए इतना आसान भी नहीं था. भले ही आज उन्होंने अपने टीवी जगत में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है, लेकिन बहुत कम जानते हैं कि एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म से की थी.
फिल्म से किया था डेब्यू
उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1998 में अनीस बज्मी की फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ से की थी. सुनाल ग्रोवर ने एक नए इंटरव्यू में उन्हें फिल्म में कास्ट किए जाने के पीछे की कहानी सुनाई. ‘प्यार तो होना ही था’ में सुनाल ग्रोवर ने तोताराम नाम के एक नाई की रोल निभाई थी. एक कॉमिक सीक्वेंस में, वह गलती से अजय देवगन की मूंछें काट देता है. जब सुनील से रोल के लिए कॉन्टैक्ट किया गया, तो वह कॉलेज के स्टूडेंट थे.
उन्होंने Mashable India को बताया, “मैं अपने पहले साल में चंडीगढ़ में कॉलेज में था. मैं वहां ड्रामा करता था. ये लोग वहां शूटिंग करने आए थे. स्थानीय नाटक मंडली के लोग मुझे जानते थे. किसी ने मेरा नाम सुझाया और कहा, ‘इसको पूछ लो’. फिर मैं अनीस सर से मिलने गया और उन्होंने कहा, ‘हां, करते हैं’. बता दें कि रोमांटिक कॉमेडी में अजय देवगन और काजोल मुख्य रोल में थे. ओम पुरी, विजय आनंद, रीमा लागू और टीकू तलसानिया सहित अन्य सहायक रोलओं में नज़र आए.
जसपाल भट्टी से सीखी कॉमेडी
इस दौरान सुनील ग्रोवर ने कॉमेडियन जसपाल भट्टी से कॉमेडी करने की पेचीदगियों को सीखने का भी खुलासा किया. उन्होंने कहा, “मैं जसपाल भट्टी के पास ऑडिशन के लिए गया, जिसके बाद उन्होंने मुझे एक छोटा रोल दिया, फिर उन्होंने मुझे अन्य छोटी रोल दिए और फिर मैंने उनके साथ शो करना शुरू कर दिया. वहीं से मुझे कॉमेडी की समझ आई. इससे पहले, मैं सिर्फ मिमिक्री कर रहा था और लोगों को हंसाने के लिए बेतरतीब चीजें कर रहा था.
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो जैसे शो में अभिनय करने के बाद सुनील ग्रोवर एक घरेलू नाम बन गए. द कपिल शर्मा शो छोड़ने के बाद अभिनेता-कॉमेडियन ने अपने एक्टिंग करियर पर फोकस कर रहे हैं. उन्होंने वेब शो, सनफ्लावर और तांडव में अभिनय किया. हाल ही में, उनकी फिल्म यूनाइटेड कच्चे ने ZEE5 पर स्ट्रीमिंग शुरू की.
यह भी पढ़ें- जब नगमा संग अफेयर पर रवि किशन ने दिया ऐसा जवाब, बोले- ‘मैं पत्नी से बहुत डरता हूं उनके पैरों…’
Published at : 03 Apr 2023 02:55 PM (IST) Tags: Ajay Devgn Sunil Grover Anees Bazmee Pyaar toh hona hi tha हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi