‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल की हीरोइन है TV सुपरस्टार, रियल लाइफ में एक बच्चे के पिता से की शादी, बनी दूसरी पत्नी

4 Min Read
‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल की हीरोइन है TV सुपरस्टार, रियल लाइफ में एक बच्चे के पिता से की शादी, बनी दूसरी पत्नी

टीवी की दुनिया में जब भी आइकॉनिक किरदारों की बात होती है तो ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ की जस्सी का नाम सबसे पहले लिया जाता है। इस किरदार के जरिए मोना सिंह ने न सिर्फ दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई, बल्कि खुद को टीवी की सबसे भरोसेमंद अभिनेत्रियों में भी शामिल कर लिया। जस्सी के बाद मोना ने लगातार अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में अपने अभिनय का लोहा मनवाया। वो टीवी के पर्दे से कई सालों से दूर हो गई हैं, वो पूरी तरह से फिल्मों के अलावा ओटीटी के पर्दे पर काम कर रही हैं। उनके काम को काफी सराहा भी जा रहा है। अब एक्ट्रेस सनी देओल की हीरोइन बन गई हैं।

सनी देओल संग जमेगी मोना की जोड़ी

हाल ही में वह आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में एक अहम भूमिका निभाती नजर आई थीं। अब मोना सिंह बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं। वह जेपी दत्ता की मच-अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में दिखाई देंगी, जहां वह सनी देओल की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म के टीजर में उनकी झलक सामने आते ही फैंस के बीच उत्सुकता और बढ़ गई है। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल भी उठ रहा है कि रियल लाइफ में मोना सिंह के पति आखिर हैं कौन?

कौन हैं मोना सिंह के पति?

असल जिंदगी में मोना सिंह के जीवनसाथी हैं श्याम गोपालन, जिन्हें श्याम राजागोपालन के नाम से भी जाना जाता है। वह ग्लैमर वर्ल्ड से नहीं, बल्कि कॉर्पोरेट दुनिया से ताल्लुक रखते हैं। ‘स्टार्सअनफोल्डेड’ की रिपोर्ट के मुताबिक श्याम का जन्म तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था। उन्होंने बैंकिंग और फाइनेंस में मास्टर्स डिग्री हासिल की है और वह एक ग्लोबल इंश्योरेंस कंसल्टिंग कंपनी एलएलसी में मैनेजर के पद पर काम कर चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार श्याम की पहली शादी सतरुपा से हुई थी, जो पब्लिक लाइमलाइट से दूर रही। इसके बाद जब उन्होंने मोना सिंह से शादी की तो यह रिश्ता खूब चर्चा में आया। मोना और श्याम ने 27 दिसंबर 2019 को एक-दूसरे का हाथ थामा।

कैसा है पति से मोना का रिश्ता?

अपने रिश्ते को लेकर मोना सिंह ने 2020 में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में दिल खोलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि वह श्याम को शादी से पहले करीब पांच साल से जानती थीं। दोनों की मुलाकात एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में हुई थी और वहीं से उनकी कहानी शुरू हुई। मोना के मुताबिक श्याम का सेंस ऑफ ह्यूमर उनकी सबसे बड़ी ताकत है। वह उन्हें जैसी हैं वैसा ही अपनाते हैं और कभी बदलने की कोशिश नहीं करते। मोना ने हंसते हुए यह भी कहा था कि वह कभी-कभी चिड़चिड़ी हो जाती हैं, लेकिन श्याम हर हाल में कूल रहते हैं। एक-दूसरे को सम्मान देना और स्पेस देना उनके रिश्ते की सबसे खूबसूरत बात है।

मोना के पति की है एक बेटी

वहीं रिपोर्ट के अनुसार श्याम गोपालन पहले से एक बेटी अनिका राजागोपालन के पिता हैं। हालांकि मोना सिंह और श्याम का अभी तक कोई बच्चा नहीं है। इस पर बात करते हुए मोना ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 34 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज करा लिए थे। मोना का कहना है कि उन्हें बच्चे बेहद पसंद हैं, लेकिन फिलहाल वह मानसिक रूप से मां बनने के लिए खुद को तैयार नहीं मानतीं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version