होम फोटो गैलरी  / बॉलीवुड Taapsee Pannu House: विंटेज और मॉर्डन कॉम्बिनेशन से तैयार किया गया है तापसी पन्नू का होम स्वीट होम, तस्वीरें देख आप करेंगे तारीफ Taapsee Pannu House: विंटेज और मॉर्डन कॉम्बिनेशन से तैयार किया गया है तापसी पन्नू का होम स्वीट होम, तस्वीरें देख आप करेंगे तारीफ By : ABP Live | Updated: 23 Mar 2023 04:30 PM (IST)
Taapsee Pannu ने ‘पिंक’ और ‘थप्पड़’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन काम कर अपनी एक्टिग का लोहा मनवाया है. आज हम आपको एक्ट्रेस के खूबसूरत घर की सैर करवाने वाले हैं. नीचे की स्लाइड में देखिए तस्वीरें …
तापसी पन्नू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. जहां वो अक्सर अपने घर की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
तापसी मुंबई में एक 2BHK फ्लैट में रहती हैं. जिसे उन्होंने काफी महंगे इंटीरियर से डेकोरेट किया हुआ है.
ये घर का लिविंग एरिया है. जहां पर किंग साइज वुडन सोफे लगे हुए हैं. एक्ट्रेस ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी.
घर की बालकनी में भी आपको सजावट की कई चीजें और पौधे लगे हुए दिखाई देंगे. साथ ही यहां वुडन फ्लोरिंग की गई है.
ये एक्ट्रेस के घर का बेडरूम है. जिसे व्हाइट कलर से सजाया गया है. साथ ही तापसी ने इसकी दीवार पर अपनी तस्वीरें भी लगा रखी हैं.
वहीं घर की एक दीवार पर आपको ना सिर्फ वॉलपेपर की डेकोरेशन बल्कि एक बड़ी सी घड़ी भी लगी हुई दिखाई देगी. जो घर को एक क्लासी लुक दे रही है.
एक इंटरव्यू में तापसी ने ये खुलासा किया था कि उन्होंने अपना ये घर एक यूरोपियन कैफे से प्रेरणा लेकर सजया है.
Tags: Bollywood Taapsee Pannu MUMBAI हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi