Taj Mahal: भीषण गर्मी में भी ताज की दीवानगी…निशुल्क मिला प्रवेश, तो उमड़ पड़ी पर्यटकों की भीड़

2 Min Read
Taj Mahal: भीषण गर्मी में भी ताज की दीवानगी…निशुल्क मिला प्रवेश, तो उमड़ पड़ी पर्यटकों की भीड़

गर्मी भी पर्यटकों के स्मारकों के भ्रमण की चाहत कम नहीं कर सकी। रविवार को विश्व संग्रहालय दिवस के मौके पर सभी स्मारकों में प्रवेश निशुल्क था। ऐसे में स्मारकों पर डेढ़ गुना तक पर्यटक पहुंचे। भीषण गर्मी के बावजूद ताजमहल में पर्यटकों की भीड़ रही।

विश्व संग्रहालय दिवस के मौके पर ताजमहल, आगरा किला, एत्माउदौला, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा समेत सभी स्मारकों में प्रवेश निशुल्क रहा। तेज धूप भी पर्यटकों के कदम नहीं रोक पाई। शाम तक पर्यटकों की संख्या अच्छी-खासी रही। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारियों की मानें तो निशुल्क प्रवेश के चलते डेढ़ गुना तक पर्यटक पहुंचे। सबसे ज्यादा भीड़ ताजमहल और आगरा किला पर रही। पर्यटकों ने धरोहरों के ऐतिहासिक महत्व को जाना। स्मारक बंद होने तक पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा।

बच्चों ने प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा
विश्व संग्रहालय दिवस के मौके पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की ओर से ग्रीन फील्ड स्कूल ताजगंज में हुई प्रतियोगिता में कहानी लेखन में आमरा पहले, मोहम्मद अब्दुल्ला दूसरे और एंजल तीसरे स्थान पर रहे। चित्रकला में वंशिका मल्होत्रा प्रथम, मानवी द्वितीय और काव्या शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम में सहायक अधीक्षक पुरातत्वविद् नीरज वर्मा, अलका सिंह, आकांक्षा राय चौधरी, संरक्षण सहायक सतीश कुमार, रवि प्रताप मिश्रा, तनुज दत्त शर्मा और उद्यान सहायक मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version