Taj Mahal: ताजमहल की सुरक्षा और भी पुख्ता…पर्यटकों की हुई सख्त चेकिंग, लगाया जाएगा ड्रोन सिस्टम

2 Min Read
Taj Mahal: ताजमहल की सुरक्षा और भी पुख्ता…सैलानियों की हुई सख्त चेकिंग, जल्द लगेगा ड्रोन सिस्टम

Taj Mahal Agra News – ताजमहल को विस्फोटक से उड़ाने की सूचना का ई-मेल पर्यटन विभाग में आने के बाद रविवार को भी सुरक्षा व्यवस्था सख्त रखी गई। पर्यटकों को सघन चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया गया। उधर, ताजमहल की सुरक्षा को चाक चौबंद करने के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम के संचालन का पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। स्पीड बोट का संचालन भी जल्द शुरू हो जाएगा।

ताजमहल में आरडीएक्स विस्फोटक की जानकारी देने वाला ई-मेल केरल से भेजा गया था। सिवक्कू शंकर नामक व्यक्ति ने यह फॉक्स मेल किया था। साइबर सेल में केस दर्ज होने के बाद टीम केरल से आए इस ई-मेल को भेजने वाले व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है। वहीं रविवार को ताजमहल पर पर्यटकों की संख्या ज्यादा होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।

प्रवेश द्वारों पर सघन चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया गया। पर्यटकों के सामान की चेकिंग लॉकर रूम पर भी सख्त रही। अनावश्यक सामान को लॉकर में रखने से मना कर दिया गया। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि साइबर थाने में फेक मेल के मामले में केस दर्ज किया गया है। मेल भेजने वाले की तलाश की जा रही है।
ड्रोन सिस्टम के लिए प्रशिक्षण शुरू
ताजमहल में जल्द ही एंटी ड्रोन सिस्टम काम करना शुरू कर देगा। रविवार को ड्रोन सिस्टम को लगाने के लिए स्थान चयनित किया गया। इसके बाद इसे संचालित करने वाले पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण भी शुरू हो गया। एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद पुलिसकर्मियों को ड्रोन ड्यूटी पर लगाया जाएगा। इसमें कुछ दिन का वक्त लग सकता है। दूसरी ओर, यमुना की ओर से ताज की सुरक्षा के लिए मंगाई गई स्पीड बोट में कुछ परिवर्तन किए जा रहे हैं। इसके संचालन के लिए भी रिवर पुलिस के पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version