खेल जगत
टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान रोहित एकदम चिल अंदाज में दिखे।
टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान मजेदार जवाब देने के लिए पहले से काफी मशहूर हैं

टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान मजेदार जवाब देने के लिए पहले से काफी मशहूर हैं। लिमिटेड ओवर के उप-कप्तान के पद पर जब रोहित थे, तब उन्होंने कई बार अपने जवाब से रिपोर्टर्स की बोलती बंद की है, और अब कप्तान बनकर भी वह प्रेस कॉन्फ्रेन्स में मजे लेने से नहीं चूके। श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान रोहित एकदम चिल अंदाज में दिखे। रोहित ने एक रिपोर्टर से सवाल पूछने के लिए कहा। रिपोर्टर ने कहा, ‘विकेट के बारे में कोई बात नहीं कर रहे हो रोहित।’ इस पर रोहित ने फटाक से जवाब में कहा, ‘मुझसे पूछोगे तब बोलूंगा।’ रोहित ने मस्त एक्सप्रेशन देते हुए कहा, ‘कोई पूछ ही नहीं रहा है।’ रिपोर्टर ने कहा, ‘इसलिए तो मैं पूछ रहा हूं कि विकेट के बारे में बोले और क्राउड वापस आ रहा है तो उससे एनर्जी वापस आती है।’ रोहित ने कहा, ‘ये तो सवाल कोई पूछ ही नहीं रहा है। ये सब सही सवाल हैं। ये सब अब आप पूछ रहे हो क्राउड वापस आ रहा है, पिच कैसी होगी।’