शाहिद कपूर ने बीते दिन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ की घोषणा की। वहीं, अब एक्टर ने दर्शकों को बड़ा तोहफा देते हुए इसका टीजर जारी कर दिया है, जिसमें शाहिद अपने नेवर सीन बिफोर अंदाज से लोगों को दंग करते नजर आ रहे हैं।
शाहिद कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘ब्लडी डैडी’ का टीजर जारी किया है। इसमें एक्टर खूनी खेल खेलते देखे जा रहे हैं। वहीं, पुलिस के साथ मुजरिमों की आंख-मिचौली देखते ही बन रही है। टीजर में शाहिद ‘माफिया’ की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इसमें कुछ सेकेंड तक संजय कपूर की भी झलक देखने को मिलती है। जिसमें संजय कहते हैं, ‘क्या बकवास हो रहा है?’
ब्लडी डैडी’ एक डायरेक्ट-टू-स्ट्रीमिंग फिल्म है, जिसका प्रीमियर 9 जून को जियो सिनेमा पर होगा। ‘ब्लडी डैडी’ को साल 2011 में आई फ्रेंच फिल्म ‘निट ब्लैंच’ (स्लीपलेस नाइट) का आधिकारिक हिंदी रीमेक है। इसके निर्देशक टाइगर जिंदा है, सुल्तान और भारत जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले अली अब्बास जफर हैं। बताते चलें कि ‘ब्लडी डैडी’ में कई एक्शन सीन हैं जिसे अली ने अपनी पिछली फिल्म से अलग तरीके से फिल्माया है। फिल्म में लोगों को हथियारों से ज्यादा हैंड टू हैंड फाइट देखने को मिलेगी।