कन्नौज जिले में तालाब में नहाने गए चार दोस्तों में एक की डूबने से मौत हो गई। वहीं, तीन किशोरों को ग्रामीणों ने बचा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। हादसे की सूचना के बाद से मृत किशोर के परिजनों में कोहराम मच गया है।
घटना शुक्रवार दोपहर की है। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के तालग्राम कालीदेवी मंदिर के पास बने तालाब में कलकत्तापुर्वा गांव के किसान जितेंद्र कुमार उर्फ अशोक का पुत्र प्रियांशु (13) जागृति पब्लिक स्कूल तालग्राम का कक्षा आठ का छात्र था।
शुक्रवार दोपहर माता-पिता खेत पर गेहूं फसल की कटाई कर रहे थे। तभी गांव के अपने स्कूल के दोस्त विकास (11) पुत्र गौरेलाल कक्षा छह व दो अन्य दोस्तों के साथ तालाब में नहाने लगा। नहाने के दौरान सभी बच्चे गहरे पानी में चले गए।
मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही हुई मौत