उत्तर प्रदेशकासगंजब्रेकिंग न्यूज़
Kasganj News – कासगंज में सवारियों से भरा टेम्पो अनियंत्रित होकर पलटा
4 बच्चे, 1 महिला, 1 युवक हुए घायल

कासगंज में सवारियों से भरा टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया….वहीं हादसे में टेम्पो सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है…. इस दुर्घटना में 4 बच्चे, 1 महिला, 1 युवक घायल है…..वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची…..जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए पटियाली CHC में भर्ती कराया….वहीं चिकित्सकों ने महिला और पुरुष को उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया….