PoK में फिर एक्टिव हुए आतंकी, महिला और छोटे बच्चे भी शामिल, जैश-ए-मोहम्मद ट्रेनिंग कैंप को कर रहा ऑर्गनाइज

2 Min Read
PoK में फिर एक्टिव हुए आतंकी, महिला और छोटे बच्चे भी शामिल, जैश-ए-मोहम्मद ट्रेनिंग कैंप को कर रहा ऑर्गनाइज

दुश्मन देश पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK)  में एक बार फिर ट्रेनिंग कैंप एक्टिव हो रहे हैं। शुक्रवार को बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों की बहुत बड़ी भीड़ जमा हुई थी। लश्कर-ए-तैयबा (LeT) ने POK में अपनी महिला विंग को भी एक्टिव कर दिया है। अब्दुर रऊफ, रिजवान हनीफ, अबू मूसा वगैरह समेत सभी टॉप लीडर उस मीटिंग को संबोधित करने के लिए मीरपुर, POK में मौजूद थे।

छोटे बच्चे भी ट्रेनिंग कैंप में ले रहे हिस्सा

जैश-ए-मोहम्मद 1 जनवरी, 2026 से मीरपुर, POK में 7 दिन का दौरा तरबिया ट्रेनिंग कैंप ऑर्गनाइज़ करेगा। जैश-ए-मोहम्मद ने गढ़ी हबीबुल्लाह, बालाकोट वगैरह में अपनी पब्लिक रैली की तेजी बढ़ा दी है। कई छोटे बच्चे भी उनके ट्रेनिंग कैंप में एक्टिव रूप से हिस्सा ले रहे हैं।

LeT के आतंकी कैंप के कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा

जैश-ए-मोहम्मद ने पब्लिकली मान लिया है कि कश्मीर टाइगर्स उनका फ्रंट है। पाकिस्तान में कई जगहों पर LeT के आतंकी कैंप के कंस्ट्रक्शन का काम तेजी से चल रहा है। लोअर दीर ​​में LeT ट्रेनिंग कैंप, जिहाद-ए-अक्सा पिछले कुछ महीनों से काम कर रहा है।

जब भारत ने चलाया ऑपरेशन सिंदूर

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में नौ प्रमुख आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए गए। 

आतंकी ठिकाने किए गए ध्वस्त

इस सैन्य अभियान में जैश-ए-मोहम्मद (JeM), लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हिजबुल मुजाहिदीन (HM) से जुड़े ट्रेनिंग कैंप और लॉन्च पैड पूरी तरह ध्वस्त कर दिए गए थे। सूत्रों के अनुसार, इन हमलों में 80 से 100 के बीच आतंकवादियों मारे गए थे।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version