Jaunpur News – गबन के आरोप निराधार, कॉलेज पर कब्ज़ा करना चाहते हैं पूर्व विधायक – विजय सिंह

2 Min Read
Highlights
  • कार्यवाहक प्रधानाचार्या डॉ अल्केश्वरी देवी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, बचने के लिए कर रही ऐसी हरकतें
  • बयालसी डिग्री कॉलेज - जौनपुर का मामला

जौनपुर – जौनपुर में जफराबाद के पूर्व विधायक डॉ हरेंद्र प्रसाद तथा कार्यवाहक प्रधानाचार्या डॉ अल्केश्वरी देवी ने जलालपुर स्थित बयालसी डिग्री कॉलेज के प्रबंधन पर करोड़ों रुपये गबन के गंभीर आरोप लगाए थे जिसके जवाब में प्रबंधन समिति के श्री विजय सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि कार्यवाहक प्रधानाचार्या डॉ अल्केश्वरी देवी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं जैसे कि कर्मचारियों पर दबाव बनाकर पैसे वसूलना, न मानने पर प्रताड़ित करना, अन्य वित्तीय हेरा फेरी जिनकी जांच चल रही है, जांच व सजा से बचने के लिए कार्यवाहक प्रधानाचार्या डॉ अल्केश्वरी देवी प्रबंधन पर झूठे आरोप लगाकर स्वयं को बचाना चाहती हैं वहीँ पूर्व विधायक डॉ हरेंद्र प्रसाद जिनके ऊपर स्वयं ही वित्तीय अनियमितताओं, गबन इत्यादि के केस चल रहे हैं वह कॉलेज पर कब्ज़ा करना चाहते हैं।

वास्तव में छह करोड़ तो क्या छह पैसे का भी घोटाला नहीं हुआ है। घोटाला होना संभव ही नहीं जब सरकार के विभिन्न विभाग समय समय पर कॉलेज में आकर सभी जांचें करते हैं और संतुष्ट होने पर ही आगे के पैसे जारी किये जाते हैं, और जितने करोड़ गबन का झूठा आरोप पूर्व विधायक डॉ हरेंद्र प्रसाद और कार्यवाहक प्रधानाचार्या डॉ अल्केश्वरी देवी प्रबंधन पर लगा रही हैं वास्तव में उतने पैसे कभी कॉलेज में रहे ही नहीं। उनको नोटिस मिला है और तय समय पर सभी उत्तर दे दिए जायेंगे।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version