‘किसी भी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज की सर्वश्रेष्ठ पारी’, एडन माक्ररम की बैटिंग का मुरीद हुआ अंग्रेज दिग्गज

3 Min Read
‘किसी भी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज की सर्वश्रेष्ठ पारी’, एडन माक्ररम की बैटिंग का मुरीद हुआ अंग्रेज दिग्गज

साउथ अफ्रीका की टीम ने टेम्बा बावुमा की कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीत लिया। टीम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से शिकस्त दी। अफ्रीका ने 27 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है। इससे पहले टीम ने 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में एडन माक्ररम टीम के लिए सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उन्होंने दूसरी पारी में अफ्रीकी टीम के लिए शतक लगाया। उनके आगे ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बॉलर्स कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।

माक्ररम ने लगाया दमदार शतक

एडन माक्ररम ने 207 गेंदों में 136 रनों की पारी खेली, जिसमें से 14 चौके लगाए। रेयान रिकेल्टन (6 रन) और वियान मुल्डर (27 रन) टारगेट चेज करते समय बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। अफ्रीकी टीम 70 रन पर ही दो विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी हुई नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद माक्ररम ने कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ अच्छी बल्लेबाजी करके टीम को संकट से निकाल लिया। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए बावुमा के साथ 147 रनों की साझेदारी की। बावुमा ने 66 रनों का योगदान दिया। अच्छे खेल के लिए माक्ररम को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

माक्ररम की पारी के मुरीद हुए केविन पीटरसन

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने ‘जियोस्टार’ पर कहा कि संभवतः टेस्ट मैच क्रिकेट में किसी भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी। अगर आप दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट इतिहास को देखें तो यह शायद सबसे आक्रामक या मनोरंजक पारी नहीं कही जाएगी। लेकिन जब आप उम्मीद, मंच और पहली पारी में विफल होने के बाद के दबाव को ध्यान में रखते हैं, तो यह असाधारण था। चाहे आप बल्लेबाज हों या गेंदबाज जब आपका देश आप पर भरोसा कर रहा हो और आपको अच्छा प्रदर्शन करना हो तो यह दबाव बहुत अधिक होता है।

दक्षिण अफ्रीकी मूल के केविन पीटरसन ने कहा कि एडन माक्ररम ने रेयान रिकेल्टन के जल्दी आउट होने के बाद शानदार प्रदर्शन किया। यह बयान करना भी मुश्किल है कि उन पर किस तरह का दबाव था।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version