औरैया
औरैया के जिला अस्पताल में लंबे अरसे से तैयार ब्लड बैंक देख रहा संचालित होने की राह।
संयुक्त चिकित्सालय में ब्लड बैंक का निर्माण करीब 2 वर्ष पूर्व हो चुका है और उसके लिए सारी मशीनें भी आ गई हैं। मगर आज तक ब्लड बैंक शुरू नहीं हो सका है। इस संबंध में जब सीएमएस डॉ राजेश मोहन गुप्ता से जानकारी किए जाने का प्रयास किया गया तो इस बात का जवाब शायद उनके पास भी नहीं था

औरैया शहर के 50 शैय्या अस्पताल में बना खड़ा ब्लड बैंक अपने संचालित होने की राह देख रहा है। इस संबंध में किसी भी जिम्मेदार के पास यह जानकारी नहीं है कि ब्लड बैंक कब संचालित होगा इससे पूर्व समाजसेवी संगठनों द्वारा कई ज्ञापन भी उच्चाधिकारियों को भेजे गए कि ब्लड बैंक शुरू कराया जा सके मगर आज तक ब्लड बैंक शुरू नहीं हो सका है जिसकी वजह से आमतौर पर मरीज़ों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है । इस ब्लड बैंक में ताला पड़ा हुआ है जो लोगों को मुंह चढ़ा था हुआ नजर आ रहा है। इस संबंध में जब सीएमएस से जानकारी की गई तो उन्होंने सिर्फ इतनी बात कही कि शीघ्र ब्लड बैंक शुरू करा दिया जाएगा। अब देखना यह होगा कि सीएमएस की बात कितनी हद तक सही साबित होगी। इसी के साथ आपको यह भी बता दें ब्लड बैंक की बिल्डिंग का आज भी मालिकाना हक शायद ठेकेदारों के पास है शायद यही वजह की बैंक में ठेकेदारों के ताला पड़ा हुआ है वही स्क्रीन के माध्यम से देख सकते है कि ब्लड बैंक तो बन गया मगर संचालन का आज भी कर रहा इंतज़ार।