औरैया
औरैया में दुलहा आ रहा था अपनी ससुराल पहुच गया सरकारी ससुराल
औरैया जनपद से एक ऐसा मामला सामने आया है जहा एक दुल्हन अपने साजन का इंतज़ार करती रह गई

यह पूरा मामला औरैया जिले के बिधूना थाना क्षेत्र के गांव नगला निरंजन रठगवां का है इस गांव के रहने वाले सुरेशचंद्र पाल ने अपनी बेटी की शादी प्रदीप पाल से की तय की थी प्रदीप फौज की नौकरी करता है और 29 तारीख को कन्नौज जिले से बारात आनी थी लेकिन जैसे ही इस बात का पता प्रदीप की प्रेमिका को पता लगा तो वह थाने पहुच गई जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने दूल्हा बने प्रदीप को हिरासत में ले लिया। दुल्हन की बहन ने बताया कि बीते 26 तारीख को मेरे पिता का देहांत हो गया था और 27 तारीख को लग्न का कार्यक्रम था लेकिन पिताजी के देहांत हो जाने से कार्यक्रम रद्द कर दिया गया जिसके बाद आज बारात को आना था लेकिन लड़के की प्रेमिका को शादी के बारे में पता लगा और वह थाने पहुच गई जिसके बाद शादी टूट गई। इस पूरे मामले को लेकर एएसपी ने बताया कि कल बारात आनी थी लेकिन लड़के का कन्नौज में रहने वाली लड़की से प्रेम प्रसंग था जिसकी शिकायत थाने में की गई दोनों पक्षो को थाने में बुलाया गया था जहा दोनों पक्ष समझौता कर रहे है।