उत्तर प्रदेशबहराइचब्रेकिंग न्यूज़
बहराइच महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय के जनरल वार्ड में रात को सांड पहुंच गया,सांड को देख मरीजों व तीमारदारों में दहशत
बहराइच महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय के जनरल वार्ड में रात को सांड पहुंच गया।वह परिसर में पहुंच कर एक मरीज के बेड पर जाकर रुक गया।इससे मरीजों में दहशत पैदा हो गई. लेकिन स्वास्थ्य कर्मी सांड को देखते ही रह गए

बहराइच महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय के जनरल वार्ड में रात को सांड पहुंच गया।वह परिसर में पहुंच कर एक मरीज के बेड पर जाकर रुक गया।इससे मरीजों में दहशत पैदा हो गई. लेकिन स्वास्थ्य कर्मी सांड को देखते ही रह गए. जिले में हर तरफ सांड आतंक फैला रहे हैं.कहीं राह चलते लोगों पर हमला कर रहे हैं ,तो कहीं वाहनों को ही गिरा रहे हैं. अभी दो दिन पूर्व शहर के मोहल्ला बंजारी मोड़ में सांड ने दो लोगों पर हमला कर घायल कर दिया था।लेकिन हद तो तब हो गई. जब मेडिकल से सम्बद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में गार्डों की तैनाती है. इसके बाद भी वार्ड में सांड घुस रहे हैं। कुछ यही हाल रविवार रात को हुआ। वीओ: मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी से एक सांड घुस गया। पूरे परिसर से होते हुए वह जनरल वार्ड मेडिसिन में पहुंच गया। एक मरीज के बेड पर अपना सींग मारने लगा, लेकिन अस्पताल के कर्मचारी देखते रह गए. सांड को देख मरीजों में दहशत रही. यदि सांड मरीजों पर हमला करने लगे तो क्या स्थिति होगी. इसका जवाब अस्पताल प्रशासन के पास भी शायद न हो. इस मामले में प्राचार्य डॉ संजय खत्री से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे अब जानकारी हुई है. इसके लिए जवाब मांग रहे हैं. वार्ड में सांड घुस जाना सोचनीय बात है।डिप्टी सीएम भी मांग चुके हैं जवाब. मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में सितंबर माह में एक मृतक स्ट्रेचर पर पड़ा था. बारिश के दौरान पास में सांड पहुंच गया था. सोशल मीडिया पर वीडियो देख डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने तत्कालीन प्राचार्य डॉ अनिल के साहनी से जवाब भी तलब किया था। जिसमें तीन कर्मियों ने लिखित माफी मांगी थी. फिर भी शिथिलता बरती जा रही है। रिपोर्ट-सय्यद रेहान कादरी बहराइच