Jhansi News – ठेला चालक ने बस चालक और कंडक्टर को जमकर पीटा
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल

एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी…. यह कहावत आज उस समय नवाबाद थाना क्षेत्र के कचहरी चौराहे के निकट देखने को मिली…..जब सड़क पर अतिक्रमण किये एक हाथ ठेला चालक ने इलेक्ट्रिक बस के चालक तथा कंडक्टर को बुरी तरह से साथियों के साथ पिटाई कर दी….. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है….
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आज इलेक्ट्रिक बस का चालक अमित सोनी बस को लेकर कचहरी से बस स्टैंड की तरफ जा रहा था…. कचहरी चौराहे के आगे पत्थर की टाल के निकट एक नारियल का ठेला सड़क पर खड़ा हुआ था….अमित के अनुसार जब वह बस को बैक कर रहा था….. तभी अचानक बस ठेले से स्पर्श हो गई…..इस बात को लेकर ठेला चालक ने अपने साथियों के साथ उसके साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया…वहीं जब उसने विरोध किया तो सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की…. यह देखकर बस का कंडक्टर जब बीच बचाव करने के लिए आया तो सभी ने कंडक्टर को भी बुरी तरह से पीटा…..वहीं इस घटना से चौराहे पर अफरा तफरी मच गई….. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई……जिसके बाद घायल बस चालक तथा कंडक्टर को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है……वहीं पुलिस ने इस सिलसिले में कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया है तथा मामले की छानबीन शुरू कर दी है…..