मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हुआ अचानक फेरबदल
आज एंगे योगी राज श्रीकृष्ण की नगरी में सीएम योगी ।

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हुआ अचानक फेरबदल मथुरा कान्हा की नगरी भगवान श्रीकृष्ण से मुख्यमंत्री की आस्था जुड़ी हुई है मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ ने किये भगवान कृष्ण के दर्शन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उड़न खटोला उतरना था वेटरनरी कॉलेज वही उड़न खटोला उनका रामलीला ग्राउंड में उतारा गया उसके बाद सीधे भगवान श्री कृष्ण जन्मभूमि जाकर दर्शन किए आज आएंगे योगी राज श्रीकृष्ण की नगरी में सीएम योगी । निकाय चुनावों के लिए सीएम योगी ने की तैयारी शुरू । मथुरा के बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज के मैदान में होगी योगी की सभा । प्रबुद्द बर्ग के सम्मेलन में होंगे शामिल । निकाय चुनाव की घोषणा के वाद आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ कई योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास । सीएम योगी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने की सभी तैयारियां पूर्ण । जिले में सीएम योगी की सुरक्षा के लिए एसएसपी ने किये पुख्ता इंतजाम ।चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर । सीएम योगी 11,13 से लेकर 12,45 तक रहेंगे मथुरा में ।
रिपोर्ट – प्रताप सिंह