
तीन युवती और दो युवक भी कार की खिड़की खोलकर स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं……इतना ही नहीं इन स्टंटबाजों के दो वीडियो और वायरल हुए हैं…… जिनमें एक वीडियो में हाईवे पर कार रोककर केक काटना और दूसरे में आसमान में आतिशबाजी करना है……वही 7 दिन में स्टंटबाजी के 6 मामले सामने आने के बाद डिडौली पुलिस ने कार को पकड़ लिया और सीज करते हुए आरोपियों को आगे से ऐसी हरकत नहीं करने की हिदायत देकर छोड़ दिया। …. नए साल से अब तक जिले भर में लग्जरी कारों से स्टंटबाजी करने के छह मामले सामने आ चुके हैं….. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभी तक तो 5 मामलों में BMW , मर्सिडीज, थार समेत आठ लग्जरी कारों को सीज कर दिया है….लेकिन कार्रवाई के बाद भी युवा नहीं मान रहे है….. वहीं, इन कारों पर पचास हजार रुपए से अधिक का जुर्माना भी लगाया गया है…… पुलिस के कार्रवाई करने के बाद भी युवा मानने को तैयार नहीं हैं….. वही फिर एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है……वायरल वीडियो में बोलेरो कार पर 3 युवती और 2 युवक हाईवे पर स्टंट करते दिखाई दिए हैं…. हिदायत देकर छोड़ा गई वीडियो में एक युवती चलती कार के बोनट पर बैठी है….. जबकि 3 युवती और 2 युवा कार की खिड़की खोलकर स्टंटबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं…..आपको बता दे ये वीडियो डिडौली कोतवाली इलाके में नेशनल हाईवे 9 पर मुरादाबाद का बताया जा रहा है…..फ़िलहाल वीडियो सामने आने के बाद डिडौली कोतवाली की जोया चौकी पुलिस ने आरोपियों की कार को पकड़ लिया है और कार को सीज करते हुए आरोपियों को आइंदा ऐसी हरकत नहीं करने की हिदायत देते हुए छोड़ दिया है…..