उत्तर प्रदेशबहराइच
उत्तर प्रदेश के बहराइच में गांधी स्कूल के मैनेजर व प्रिंसिपल के बीच का विवाद पहुंचा सिटी मजिस्ट्रेट दफ्तर
बहराइच के वैध भगवानदीन गांधी इंटर कॉलेज में हुए मैनेजर व प्रिंसिपल के बीच का विवाद का मामला जिले के आला अधिकारीओ तक पहुंच चुका है।तो वहीं दोनो पक्षों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।

बहराइच के वैध भगवानदीन गांधी इंटर कॉलेज में हुए मैनेजर व प्रिंसिपल के बीच का विवाद का मामला जिले के आला अधिकारीओ तक पहुंच चुका है।तो वहीं दोनो पक्षों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।जहां एक तरफ मैनेजर प्रपुल चंद्र मिश्र पक्ष प्रिंसिपल जगदीश सिंह पर अवैध ढंग से धन निकालकर खर्च करने का आरोप लगा रहा है वही स्कूल के प्रिंसिपल जगदीश सिंह का कहना है की. मेरे खिलाफ स्कूल के मैनेजर प्रफूप चंद्र मिश्र द्वारा डीएम से शिकायत की गई. डीएम द्वारा टीमें बनाकर अभी शिकायत की जांच हो ही रही थी की उन्होंने मेरे खिलाफ दफा 156(3) दायर कर दिया।जिसके बाद प्रिंसिपल जगदीश सिंह के उपर थाना दरगाह में F.I.R दर्ज की गई जिसकी जांच अभी चल रही है. उन्होंने कहा की सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गई. जांच में सभी समान उपलब्ध मिले और साथी की व गत्ते भी मिले जिसमे समान मंगवाए गए थे।प्रिंसिपल जगदीश सिंह ने कहा की प्रयोगशाला में कोई समान नहीं था जिसको लेकर मैने समान मंगवाए लेकिन प्रयोगशाला में कभी प्रैक्टिकल नही होता था प्रैक्टिकल के नाम पर बच्चो से 500-500 सौ रुपए वसूले जाते थे जिसका मैं विरोध करता था जो बाते अक्सर उन्हें नागवार गुजरती थी।मौके पर जांच करने पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट से जब इस संबंध में बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. मैनेजर प्रफुल चंद्र मिश्र और प्रिंसिपल जगदीश सिंह की बातो में कितनी सच्चाई है यह तो प्रशासन द्वारा की गई जांच रिपोर्ट में ही निकलकर सामने आएगी। रिपोर्ट: सय्यद रेहान कादरी बहराइच।