14 हीरो को धूल चटाने वाला खूंखार विलेन, एक फिल्म की खातिर 50 दिन नहीं किया स्नान, आसपास मंडराने लगे थे चील और कौए

3 Min Read
14 हीरो को धूल चटाने वाला खूंखार विलेन, एक फिल्म की खातिर 50 दिन नहीं किया स्नान, आसपास मंडराने लगे थे चील और कौए

हिंदी सिनेमा के खलनायकों की जब भी चर्चा होती है तो अमरीश पुरी, अमजद खान, प्राण, डैनी डेन्जोंग्पा और गुलशन ग्रोवर जैसे खलनायकों का नाम लिया जाता है। ये वो कलाकार हैं, जिन्होंने अपनी खलनायकी से दर्शकों के ऊपर एक अलग ही असर छोड़ा था और आज भी अपनी विलेन की छवि से दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। 90 के दशक में भी एक एक ऐसे खलनायक ने बड़े पर्दे पर धमाका किया था, जिसने 14 एक्टर्स के छक्के छुड़ा दिए थे और आज भी दर्शक इस खलनायक को नहीं भूले हैं। हम बात कर रहे हैं 1998 में रिलीज हुई ‘चाइना गेट’ के खूंखार विलेन ‘जगीरा’ की। ये किरदार एक्टर मुकेश तिवारी ने निभाया था, जिसकी चर्चा आज भी कम नहीं हुई है।

 14 एक्टर्स पर भारी पड़े थे मुकेश तिवारी

1998 में आई राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी ‘चाइना गेट’ में एक-दो नहीं बल्कि 14 स्टार थे। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, अनुपम खेर, टीनू आनंद, डैनी डेन्जोंग्पा, परेश रावल, कुलभूषण खरबंदा, समीर सोनी, जगदीप, गिरीश कर्नाड, ममता कुलकर्णी, उर्मिला मातोंडकर, विजू खोटे और अंजन श्रीवास्तव जैसे कलाकार थे, लेकिन इन सब पर मुकेश तिवारी भारी पड़ते दिखे थे, जबकि ये उनकी पहली फिल्म थी। जी हां, मुकेश तिवारी ने ‘चाइना गेट’ से ही डेब्यू किया था और पहली ही फिल्म में उन्होंने सबके छक्के छुड़ा दिए थे।

किरदार के लिए 50 दिन नहीं नहाए थे मुकेश तिवारी

मुकेश तिवारी ने अपनी पहली फिल्म के लिए खूब तैयारी की और एक डाकू की भूमिका के लिए 50 दिन पानी से दूर रहे। जगीरा के किरदार के लिए मुकेश तिवारी 50 दिन तक नहीं नहाए थे, जिसकी सबसे बड़ी वजह थी कि वह इस रोल के अनुसार एक डाकू जैसे दिखना चाहते थे। ऐसे में उनके शरीर से बदबू भी आने लगी और हाल कुछ ऐसा हो गया था कि उनके आसपास चील-कौए तक मंडराने लगे थे। वहीं एक दिन शूटिंग के दौरान उन्हें देखकर एक घोड़ा भी बेकाबू हो हो गया था।

‘भाबीजी घर पर हैं’ फिल्म में आएंगे नजर

यूं तो मुकेश तिवारी ने अपनी खलनायकी से खूब तहलका मचाया है, लेकिन उनकी कॉमिक टाइमिंग भी बेहद जबरदस्त है। मुकेश तिवारी ‘गोलमालः फन अनलिमिटेड’ और ‘गोलमाल 3’ जैसी फिल्मों में अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को हंसा चुके हैं और अब ‘भाबीजी घर पर हैं’ फिल्म के साथ दर्शकों को फिर गुदगुदी करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में वह एक बार फिर गुंडे के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म में उनके साथ शुभांगी अत्रे, रवि किशन, आसिफ शेख, विदिशा श्रीवास्तव, रोहिताश्व गौर और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भी नजर आएंगे।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version