उत्तर प्रदेशबहराइच
बहराइच में सुलह करने के नाम पर ढाई लाख वसूलने का किसान नेता पर लगा आरोप,किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ने लगे आरोपों को बताया बेबुनियाद
बहराइच के थाना जरवल क्षेत्र के खुर्रमपुर इलाके के रहने वाले रामसेवक नामक युवक ने जिलाधिकारी कार्यालय व पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एक शिकायती पत्र सौंपा है

बहराइच के थाना जरवल क्षेत्र के खुर्रमपुर इलाके के रहने वाले रामसेवक नामक युवक ने जिलाधिकारी कार्यालय व पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एक शिकायती पत्र सौंपा है.उसका आरोप है कि जरवल के किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा उनसे सुला कराने के नाम पर ₹250000 की वसूली की गई. शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि ₹50000 उसमें पेटीएम द्वारा ₹50000 बैंक के द्वारा वह बाकी पैसे कैश लिए. शिकायतकर्ता युवक रामसेवक द्वारा कुछ साक्ष्य पेश किए गए हैं. जिसमें पेटीएम द्वारा किया गया पेमेंट का स्क्रीनशॉट बैंक द्वारा पैसा भेजे जाने का बैंक स्टेटमेंट. व कैश दिए गए रुपए की फोटो पेश किया गया है. इस संबंध में जरवल थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह बताया की मामले में शिकायतें पत्र प्राप्त हुआ है. शिकायतें पत्र प्राप्त होने के बाद पुलिस द्वारा इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है उनका कहना है कि यदि कोई दोषी पाया गया तो उस पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. तो वहीं इन आरोपों को किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा ने सिरे से नकारते हुए कहा है कि इस इस वीडियो में जो किसान नेता बैठा हुआ है वह शिकायतकर्ताओं का सगा रिश्तेदार है. उनके पास पैसा देते हुए कोई भी वीडियो नहीं है. ना ही फोटो है यह फोटो में सिर्फ पैसा गिनते हुए देखा जा सकता है पैसा देते हुए नही. उन्होंने कहा कि यदि कोई पैसा गिन भी रहा है तो किसी से क्या मतलब क्या बगल में बैठना भी गुनाह है उन्होंने कहा है कि इस तरह से उन्होंने जो आरोप लगाए हैं. इसके विरूद्ध उन पर एफ.आई.आर दर्ज करवाई जाएगी और आंदोलन किया जाएगा। रिपोर्ट: सय्यद रेहान कादरी बहराइच