ब्रेकिंग न्यूज़रायबरेली
मायके से ससुराल जा रही युवती रास्ते से हुई गायब,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
जगतपुर थाना क्षेत्र के टीकर अगाचीपुर में संतोष तिवारी पत्नी स्वर्गीय मोहनलाल ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि अपनी बेटी सोमका दीक्षित का विवाह पीयूष दीक्षित पुत्र सुरेंद्र कुमार दीक्षित निवासी ग्राम पोस्ट रुस्तमपुर थाना मिल एरिया जनपद रायबरेली के साथ 1 दिसंबर सन 2020 में की थी

जगतपुर थाना क्षेत्र के टीकर अगाचीपुर में संतोष तिवारी पत्नी स्वर्गीय मोहनलाल ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि अपनी बेटी सोमका दीक्षित का विवाह पीयूष दीक्षित पुत्र सुरेंद्र कुमार दीक्षित निवासी ग्राम पोस्ट रुस्तमपुर थाना मिल एरिया जनपद रायबरेली के साथ 1 दिसंबर सन 2020 में की थी .शादी के बाद से ही पीड़िता की बेटी को दहेज में 200000 नगद व दो तोले की चेन के लिए पति पीयूष दीक्षित ससुर सुरेंद्र कुमार दीक्षित सास किरण दीक्षित देवर मधुर दीक्षित द्वारा मेरी बेटी को मानसिक रूप से आए दिन प्रताड़ित करते रहते थे। बेटी सोमका दीक्षित को परेशान देखकर सोमिका दीक्षित के पिता मोहनलाल तिवारी को दहेज ना दे पाने के कारण सोच सोच कर सदमे में उनकी भी मौत हो गई ।कुछ दिन पूर्व मेरी बेटी ससुराल से मायके आई हुई थी ।उसके बाद उनके पति घर आकर सबके सामने मोनिका दीक्षित को दहेज के लिए प्रताड़ित ना कहने की बात पर मायके से 15 /01/ 2023 को दोपहर में लगभग 2:00 बजे चार पहिया गाड़ी से विदा करा कर ले गए इनके साथ मेरे जेठ की लड़की जिसकी आचार्य द्विवेदी नगर में शादी हुई थी।वह भी गाड़ी में आचार्य द्विवेदी नगर तक साथ में आई उसके बाद पीयूष दीक्षित सोमिका दीक्षित को लेकर घर से निकले लगभग आधे घंटे बाद फोन पर बताते हैं। कि सोमिका दीक्षित अचानक सिविल लाइन चौराहे से गायब हो गई है ।फिर हम लोग सिविल लाइन चौराहा पहुंचे तो पीयूष दीक्षित एक वकील के साथ थाना कोतवाली नगर रायबरेली में फर्जी मनगढ़ंत कहानी रच कर मेरी बेटी को गायब करवा कर दिया। परिजनों को आशंका श्रीहै कि कहीं कोई अनहोनी ना हो गई हो जिस से आहत होकर पीड़िता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। रिपोर्टर- मनीष वर्मा