बदायूं में एक युवक शादी के 21वें दिन पत्नी को मेला घुमाने ले गया। मेले में भारी भीड़ थी। इसी दौरान पत्नी लापता हो गया। पति ने काफी तलाश किया, लेकिन उसका पता नहीं चल सका।
बदायूं में एक युवक की शादी की खुशियां 21वें दिन गुम हो गईं। मामले वजीरगंज कस्बे का है। कस्बे में पति के साथ मेले आई पत्नी लापता हो गई। पति ने उसे काफी तलाश किया लेकिन उसका पता नहीं चला। इससे वह परेशान हो गया। काफी बाद में पति ने पुलिस को सूचना दी।
वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी 20 मार्च को कुंवरगांव थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक के साथ हुई थी। वजीरगंज कस्बे में देवी मेला शुरू होने पर उसने पति से मेला देखने की इच्छा जाहिर की। पत्नी की फरमाइश पूरी करने के लिए पति भी तैयार हो गया।