अदा शर्मा अभिनीत फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ अब बंगाल में भी रिलीज हो रही है। फिल्म पर बैन के ममता सरकार के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। अब जल्द ही बंगाल के सिनेमाघरों में भी दर्शक इस फिल्म को देख सकेंगे।
फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) के निर्माता ने पश्चिम बंगाल में फिल्म पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की। सुप्रीम कोर्ट 12 मई शुक्रवार को यचिका पर सुनवाई करेगा। निर्माता की तरफ से सीनियर वकील हरीश साल्वे ने जल्द सुनवाई की मांग की। दरअसल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने के लिए राज्य में विवादास्पद फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के प्रदर्शन पर तत्काल प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था।