कोंच नगर को कचरा मुक्त बनाने के लिए नगरपालिका ने मशाल जुलूस निकाला और लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोंच को साफ सुथरा, सुंदर और स्वच्छ रखने में नागरिक भी अच्छे और जिम्मेदार शहरी होने का दायित्व निभाते हुए योगदान करें। इस जुलूस में नगरपालिका के अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे।
बता दें कि केंद्र सरकार के आह्वान पर स्वच्छता को लेकर पूरे देश में इस तरह के जनजागरण के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ताकि इस अभियान में शहरियों की जिम्मेदारी फिक्स करते हुए उनका सहयोग लिया जाए। इसी क्रम में आज कोंच नगर के लोगों को भी जागरूक करने के लिए कस्बे में मशाल जुलूस निकाला गया। लोगो को बताया गया कि किस तरह से नगर को साफ सुथरा और कचरा मुक्त बनाया जा सकता है। घरों और प्रतिष्ठानों से निकलने वाले सूखे और गीले कूड़े को अलग अलग करने, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करने, जीरो बेस्ट इवेंट को बढ़ावा देने को प्रेरित किया गया। इस मौके पर नगरपालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर हरीशंकर निरंजन, आरआई सुनील कुमार यादव, विजय अवस्थी बाबूजी, लकी दुवे, सफाई नायक द्वय दिलदार, अमित सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।
मशाल जुलूस निकाल कर नगरपालिका ने जागरूक किया नागरिकों को
मशाल जुलूस निकाल कर नगरपालिका ने जागरूक किया नागरिकों को

Share this Article
Leave a comment
Leave a comment