उत्तर प्रदेश
होर्डिंग में विभागीय मंत्री का नाम लिखा गलत
रायबरेली का बेसिक शिक्षा विभाग खुद कितना शिक्षित है इसकी बानगी आज उस समय देखने को मिली जब बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार व प्रसार के लिए होर्डिंग शहर के विभिन्न स्थानों पर लगी।

रायबरेली का बेसिक शिक्षा विभाग खुद कितना शिक्षित है इसकी बानगी आज उस समय देखने को मिली जब बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार व प्रसार के लिए होर्डिंग शहर के विभिन्न स्थानों पर लगी।हद तो तब हो गई जब शिक्षा विभाग ने अपने विभागीय मंत्री का नाम ही गलत लिख दिया।संदीप सिंह बेसिक शिक्षा मंत्री है लेकिन उसकी जगह सदीप सिंह लिखा होर्डिंगों में साफ दिख रहा है।अब अगर शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों से इसपर बात की जाएगी तो वो इसका ठीकरा होर्डिंग बनाने वाले पर फोड़ देंगे लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि जब आम आदमी ने ये गलती पकड़ ली तो शिक्षा विभाग के हजारों शिक्षकों व कर्मचारियों की नजर में ये क्यों नही आया। दरअसल प्रदेश का बेसिक शिक्षा विभाग दीक्षा एप के माध्यम से बच्चों को ऑनलाइन घर पर अभिभावकों द्वारा शिक्षित करने पर जोर दे रहा है और सभी पाठ्य पुस्तकों को इस एप के माध्यम से उपलब्ध करा रहा है।इसी के प्रचार व प्रसार के लिए सरकार की ओर से लाखों रुपये विभाग को आवंटित किए गए।लेकिन विभागीय अधिकारियों की हीला हवाली के चलते उन्होंने इसमें भी कमी कर दी।जिस फर्म को होर्डिंग बनाने का ठेका दिया गया उसने होर्डिंग बना कर चौराहों पर सजा दिया लेकिन विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन होर्डिंगों को एक बार भी जांचने की जहमत नही उठाई।होर्डिंग में विभागीय मंत्री का नाम संदीप की जगह सदीप लिख गया लेकिन किसी को कानो कान खबर तक नही लगी।अब लोगो की नजर जब इन होर्डिंगों पर पड़ी तो विभाग की हंसाई शुरू हो गई।