VingaJoy ने लॉन्च किया पुष्पा सीरीज का नेकबैंड
कंपनी ने इस सीरीज का नाम पुष्पा क्यों रखा है और इसमें पुष्पा से जुड़ा क्या खास फीचर है

इसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। ऐसे लग रहा है कि पुष्पा फिल्म के नाम की ट्रेंडिंग को देखते हुए कंपनी ने अपने नेकबैंड का नाम पुष्पा रख दिया है।

घरेलू कंपनी विंगाजॉय अपने प्रीमियम विंगाजॉय सीएल-404 पुष्पा सीरीज वायरलेस नेकबैंड को लॉन्च करने की घोषणा की है। ये एक नया वायरलेस नेकबैंड जो खासतौर पर कॉन्फ्रेंस कॉल और म्यूजिक के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी ने इस सीरीज का नाम पुष्पा क्यों रखा है और इसमें पुष्पा से जुड़ा क्या खास फीचर है, इसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। ऐसे लग रहा है कि पुष्पा फिल्म के नाम की ट्रेंडिंग को देखते हुए कंपनी ने अपने नेकबैंड का नाम पुष्पा रख दिया है।
इसके साथ शानदार एचडी ऑडियो क्वॉलिटी का दावा किया गया है। दावा है कि एक बार की चार्जिंग में 25 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलेगा। यह 250 घंटे की स्टैंडबाय लाइफ भी रखता है। यह ट्रेंडी नेकबैंड मैग्नेटिक ईयरबड्स के साथ लैस है। इस नेकबैंड की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री तमाम रिटेल से शुरू हो गई है। इसके साथ यूजर्स को स्पोर्टी लुक मिलेगा। विंगाजॉय सीएल- 404 पुष्पा सीरीज वायरलेस नेकबैंड ब्लूटूथ वी5.0 से लैस है और इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा।
बता दें कि पिछले महीने ही VingaJoy ने वायरलेस स्पीकर SP 15 BEATBOX को भारत में लॉन्च किया है। नया विंगाजॉय वायरलेस स्पीकर यूएसबी चार्जिंग, बिल्ट-इन माइक्रोफोन जैसी सुविधाओं से लैस है और पोर्टेबल है। यह यूएसबी पोर्ट, माइक्रो टीएफ/एसडी कार्ड के साथ कई कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ आता है। स्पीकर के साथ लगातार पावर बैकअप के लिए इसमें बैटरी दी गई है। स्पीकर में एफएम कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी हैं, इसलिए यदि आप अपनी मौजूदा प्लेलिस्ट से ऊब चुके हैं, तो आप आसानी से एफएम मोड पर स्विच कर सकते हैं और अपने पसंदीदा एफएम स्टेशनों में ट्यून कर सकते हैं।