औरैया
औरैया में अपेक्स न्यूज़ इंडिया की खबर का हुआ बड़ा असर यमुना नदी के ऊपर बने पुल का आज विशाखापट्टनम से पहुची आई आई टी की टीम करेगी निरीक्षण
औरैया में अपैक्स न्यूज़ इंडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए शासनादेश के बाद आज औरैया के शेरगढ़ घाट पर बने यमुना नदी पुल का निरीक्षण करेगी विशाखापट्टनम की आई आई टी विशेषज्ञों की टीम

टीम यमुना नदी में पानी मे बने खम्भों की स्थिति की पड़ताल के साथ ही ड्रोन के माध्यम से पूरे पुल के नीचे के कमजोर हिस्से जांचेगी और निरीक्षण के बाद पुल की मरम्मत व निर्माण के लिये लोकनिर्माण विभाग प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजेगा। वही पुल में अधिक कंपन के साथ एक्सपेंसन जॉइंट, रोलर बैरिंग की तत्काल मरम्मत की आवश्यकता को देखते हुये जिला अधिकारी की संस्तुति पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। औरैया से जालौन जाने वाले वाहन हो या जालौन से औरैया आने वाले भारी वाहनों का रूट डाइवर्जन कर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से 10 गुज़रा जा रहा है ।