
कस्बे के मोहल्ला आजाद नगर में रहने वाली 80 वर्षीय वृद्धा नाजरा पत्नी रसीद आज सुबह करीब नौ बजे अपने पक्के घर की छत पर बने कच्चे छप्पर के नीचे बैठकर सर्दी से बचने के लिए अलाव ताप रही थी। तभी अचानक अलाव से उठी चिंगारी छप्पर तक पहुंच गई और देखते ही देखते पूरा छप्पर आग की लपटों से घिर गया। वृद्ध होने के कारण नाजरा वहां से भाग नहीं सकी और आग की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। बाद में परिजनों और मोहल्लेवासियों ने आग बुझाई। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था, परिवार के सभी लोग मोहल्ले में ही एक फातिहा में गए हुए थे। घटना की जानकारी लगते ही खेड़ा चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।