राजधानी लखनऊ में नहीं थम रहा दबंगो का तांडव
एक वरिष्ठ पत्रकार अनुपम चौहान के साथ कुछ दबंगो ने की गाली गलौच

राजधानी लखनऊ में दबंगों का तांडव इस कदर बढ़ गया है कि कहीं भी किसी व्यक्ति से बद्तमीज़ी करने से बाज नहीं आ रहे हैं । बीती रात ऐसा ही वाकया एक वरिष्ठ पत्रकार के साथ पेश आया। दरअसल वरिष्ठ पत्रकार अनुपम चौहान खबर के सिलसिले में सहारा ट्रेड सेंटर गए थे वहीँ पर पंकज गुप्ता और उसके चार पांच साथी आपसी विवाद में झगड़ा कर रहे थे, यह देखकर एक पत्रकार तथा जिम्मेदार नागरिक होने के नाते उन्होंने उन सबको यह विवाद करने से रोकने की कोशिश की जिसपर पंकज गुप्ता तथा उनके दबंग साथी पत्रकार अनुपम चौहान से गाली गलौज करने लगे । आपको बता दें कि सहारा ट्रेड सेंटर गाजीपुर थाने में आता है जहां इस पूरे प्रकरण की रिपोर्ट अनुपम चौहान की तरफ से लिखित रुप में दिया गया है।
थाने को दिए गए लिखित शिकायत पत्र में राज्य मान्यता प्राप्त पत्रकार और ऊपजा के प्रान्तीय मंत्री अनुपम चौहान ने पूरी घटना का विवरण दिया है …इसमें ये बताया गया है कि रात करीब 9 बजे अनुपम चौधरी पौलिटेक्निक चौराहे के लिये जा रहे थे तभी उन्हे सहारा ट्रेड सेंटर के पास कुछ लोगों के बीच विवाद होता नजर आया। अनुपम चौहान विवाद की वजह जानने के लिये जैसे ही वहां पहुंचे पंकज गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता समेत तीन चार लोग न केवल गाली गलौच करने लगे बल्कि मारपीट करने की कोशिश के साथ ही पंकज गुप्ता के ऊपर दबंगई इस कदर सवार थी कि उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार अनुपम चौहान को परिणाम भुगतने की धमकी तक दे डाली । अनुपम चौहान ने गाजीपुर थाना प्रभारी से इस मामले में दोषियों पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है । यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि राजधानी लखनऊ में आये दिन दबंगई के ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं।