नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी नीत महायुति को बंपर जीत मिली है,वहीं MVA को करारी हार का सामना करना पड़ा है। अब महाराष्ट्र चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के अध्यक्ष रामदास आठवले का बयान सामने आया है।
रामदास अठावले ने विश्वास जताया कि जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ेगी महायुति गठबंधन की जीत का अंतर और बढ़ेगा, उन्होंने आगे कहा कि गठबंधन की शानदार जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य सरकार की सभी विकासात्मक योजनाओं के आधार पर हुई है।
‘जीत का कारण ‘सबका साथ सबका विकास’
महायुति गठबंधन की जीत का श्रेय विकास योजनाओं, विशेष रूप से लड़की बहिन योजना को देते हुए उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि गठबंधन अपनी जीत का अंतर बढ़ाएगा और यहां तक कि गिनती समाप्त होने तक 225 से अधिक सीटें जीतेगा।
अठावले ने महाराष्ट्र में महायुति की जीत का कारण बताते हुए कहा, “जीत का कारण ‘सबका साथ सबका विकास’ में पीएम मोदी की विकास भूमिका और पिछले 2.5 सालों में महाराष्ट्र सरकार की तरफ से लिए गए फैसले हैं। उनमें से कई फैसले वैसे भी महान थे, लेकिन लड़की बहिन (योजना) निर्णय निश्चित रूप से क्रांतिकारी था… हमें विश्वास है कि हम 225-230 सीटें तक जीत सकते हैं।
अमित शाह ने दी बधाई
इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की भारी जीत के करीब पहुंचने पर नेताओं, सीएम एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी थी।