झांसीदेशब्रेकिंग न्यूज़
झाँसी जिले में ग्राम निपान को जोड़ने वाली सड़क चढ़ रही भ्रष्टाचार की भेंट, जिम्मेदार अधिकारी मौन
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का ऐलान किया गया जिसके लिए निर्धारित की गई अंतिम तिथि निकल चुकी है!

ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी कई जगह सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है इसी क्रम में जिला झांसी के तहसील गरौठा अंतर्गत ताली से ग्राम निपान तक बनने वाली सड़क को मानक अनुरूप न बनाकर पूरी सड़क भ्रष्टाचारी की भेंट चढ़ रही है!
नई सड़क बनाने के स्थान पर पुरानी सड़क पर ही मिट्टी और गिट्टी डालकर लीपापोती की जा रही है जबकि पुरानी सड़क को खोदकर नए तरीके से लेवलिंग करके नई सड़क का निर्माण होना चाहिए !
ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में आसपास के खेतों को खोदकर उनकी मिट्टी का उपयोग कर लिया गया है जिससे किसानों के खेतों में गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं!
दबंग ठेकेदार द्वारा सड़क किनारे खेतों की बंधी काटकर उनकी मिट्टी का उपयोग किया गया है जिससे खेतों का पानी सड़क पर बह जाएगा और किसानों की फसल प्रभावित होगी