विदेश
खत्म नहीं हुआ चर्चाओं का दौर, बातचीत से ही निकलेगा जंग का हल
रूस ने यूक्रेन के दो शहरों में किया सीजफायर, विदेशी नागरिकों को निकालने के लिए किया सीजफायर।

रूस ने यूक्रेन के दो शहरों में किया सीजफायर, विदेशी नागरिकों को निकालने के लिए किया सीजफायर। मारियुपोल और वोल्नोबाखा यूक्रेन के दो शहरों में थमा युद्ध। इन दोनों शहरों में रूसी सेना ने सीजफायर किया है। रूसी हमले से यूक्रेन में पैदा हुए मानवीय संकट को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तरफ से आपात बैठक बुलाई गई। खबरों के मुताबिक सोमवार को इस बैठक होने की संभावना है। यूक्रेन में युद्ध की कवरेज कर रही ब्रिटिश चैनल स्काई न्यूज़ की टीम हमले का शिकार हुई है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नए क़ानून लागू करने के बाद, सीएनएन और ब्लूमबर्ग न्यूज़ एजेंसियों ने रूस में अस्थायी तौर पर अपना कामकाज रोक दिया है। यूक्रेन से 228 भारतीय छात्र नई दिल्ली पहुंचे। यूक्रेनी बंदरगाह शहर मारियुपोल मेयर के मुताबिक रूसी सेना ने शहर पर नियंत्रण कर लिया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति का कीव में रहने का दावा रूस की ओर से हो रही बमबारी के चलते नागरिकों को घर में ही रहने की अपील की है। आज यूक्रेन रूस यूद्ध का दसवां दिन है। रूस लगातार यूक्रेन पर लगातार बमबारी कर रहा है। क्लस्टर के रूप में जारी बमबारी की बारिश यूक्रेन पर कहर बरपा रही है। हमलों में रूसी सेना ने ओडेसा के एक पुल को धमाकों से ढ़हा दिया। वहीं जंग के बीच दोनों देशों के बीच जारी चर्चाओं का दौर एक के बाद एक खत्म होते हुए किसी नतीजे पर पहुंचते हुए दिखाई नहीं दे रहा है। दो दौर की बातचीत बनेतीजा रही। यूक्रेन राष्ट्रपति जेलेंस्की के चीफ सलाहकार का कहना है कि अभी भी दोनो देशों के बीच बातचीत होने की संभावनाएं खत्म नहीं हुई है। आज या कल में फिर से दोनों देशों के बीच बातचीत होने की अटकलें लगाई जा रही है। वहीं यूक्रेन के कई शहरों पर रूसी सेना के कब्जे करने की खबरें आने लगी है। रूस की सेना ने यूक्रेन के कई प्रमुख शहरों पर कब्जा भी कर लिया है। और कई शहर में रूसी सेना घुसने वाली है।