झांसी
झांसी में लाखों रुपए मैं बन रहे पार्क में भ्रष्टाचार की बदबू बेशुमार
पार्क के चारों तरफ बनाई जा रही बाउंड्री में घटिया क्वालिटी की ईंटो का प्रयोग किया जा रहा है

जिला झांसी के नगर पंचायत गरौठा में लखेरी नदी के तट पर प्राचीन अगडधत्ता मंदिर एवं मनकामेश्वर मंदिर के बीच मंदिर कमेटी के अथक प्रयास से बच्चों के खेलने एवं नगर वासियों के घूमने के उद्देश्य से लाखों रुपए की लागत से एक पार्क का निर्माण होना स्वीकृत हुआ जिसका निर्माण कार्य का दायित्व नगर पंचायत गरौठा के माध्यम से एक रसूखदार ठेकेदार को दिया गया जिसके द्वारा पार्क के निर्माण में घटिया सामग्री एवं नगर के निकलने वाले गंदे और बदबूदार कूड़े का उपयोग किया रहा है! जब इस संबंध में क्षितिज द्विवेदी उपजिलाधिकारी गरौठा को अवगत कराया गया तो उन्होंने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है अभी पता चला है में जांच करवाता हूं अगर गलत तरीके से कार्य हो रहा है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश दिए जायेंगे! जहां एक और योगी सरकार गांव गांव में खेल मैदान, पार्क का निर्माण कर बच्चों के विकास में सहयोगी हो रही है वही चंद स्वार्थी लोग कमीशन खोरी के चक्कर में भ्रष्टाचार का ले आउट बनाकर उसमें कूड़ा घर समावेश कर पार्क का निर्माण कर रहे हैं ऐसे पार्क का क्या भविष्य होगा