ब्रेकिंग न्यूज़मथुरा
मथुरा में सौभरि वन जमीन खाली कराने पहुंची टीम को झेलना पड़ा किसानों का आक्रोश
मथुरा में वृंदावन गांव सुनरख स्थित सौभरि वन की जमीन को खाली कराने पहुंची वन विभाग की टीम एवं पुलिस को किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा।

मथुरा में वृंदावन गांव सुनरख स्थित सौभरि वन की जमीन को खाली कराने पहुंची वन विभाग की टीम एवं पुलिस को किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा। बता दें कि दो दिन पूर्व वन विभाग की टीम द्वारा सौभरि वन की जहांगीरपुर खादर स्थित जमीन पर कब्जे का प्रयास किया गया, लेकिन दर्जनों किसानों द्वारा प्रदर्शन किए जाने पर टीम बैरंग लौट गई थी। गुरुवार को वन विभाग की टीम एसडीएम प्रीति जैन एवं भारी संख्या में पुलिस एवं पीएसी जवानों के साथ मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन के माध्यम से अतिक्रमण हटवाना शुरू कर दिया। जहां भारी पुलिस फोर्स के चलते किसानों का बस नहीं चला तो कुछ आक्रोशित किसान एकत्रित होकर कालीदह पहुंच गए। यहां उन्होंने परिक्रमा मार्ग में धरना प्रदर्शन करते हुए सड़क पर जाम लगाने के साथ ही आग भी लगा दी। आक्रोशित किसानों का कहना था कि वह लोग कई पीढ़ियों से इस जमीन पर खेती करते आ रहे हैं और अब भी काफी मेहनत कर फसल तैयार की है। लेकिन प्रशासन उन्हें जबरन फसल को नष्ट कर इस भूमि को कब्जाना चाहता है। वहीं रोड जाम किए जाने से सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गईं। जिसकी जानकारी लगते ही सीओ सदर प्रवीण मलिक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने किसानों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे लोग नहीं माने। जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर जाम खुलवाकर यातायात सुचारू कराया तथा धरना प्रदर्शन कर रहे महिला समेत कुछ किसानों को हिरासत में ले लिया। रिपोर्ट -अमित शर्मा