देश
मेरठ में ट्रेन की चपेट में आने से दरोगा की दर्दनाक मौत
मेरठ के सिटी स्टेशन पर क्राइम ब्रांच के दरोगा अजय कुमार की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई । बताया जा रहा है

मेरठ के सिटी स्टेशन पर क्राइम ब्रांच के दरोगा अजय कुमार की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई । बताया जा रहा है कि दरोगा अजय कई दिन से छुट्टी पर थे । परिवारिक विवाद के चलते वो काफी परेशान थे। मेरठ से पहले दरोगा की पोस्टिंग सीतापुर में थी ।
घटना के दौरान स्टेशन पर घूमने वाले कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि दरोगा काफी देर से स्टेशन पर चहल-कदमी कर रहा था। जब दूर से योगा एक्सप्रेस आती दिखी तो दरोगा ट्रेन के आते ही दौड़ गया, कोई बचा पाता उससे पहले ही ट्रेन गुजर गई। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लिए तब तक हादसा हो चुका था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है, अंतिम संस्कार के बाद ही परिवार के लोगों से बात की जाएगी ।
बाइट -प्रभाकर चौधरी,एसएसपी
रिपोर्ट :– सलमान हैदर , मेरठ