अमेरिका और चीन ने चुना ‘शक्ति से शांति का मार्ग’, हेगसेथ ने चीनी रक्षामंत्री डोंग जून के संग बैठक के बाद किया ऐलान

2 Min Read
अमेरिका और चीन ने चुना ‘शक्ति से शांति का मार्ग’, हेगसेथ ने चीनी रक्षामंत्री डोंग जून के संग बैठक के बाद किया ऐलान

वाशिंगटनः अमेरिका और चीन ट्रेड वार से बाहर निकलने के बाद अब तनाव कम करने के लिए एक और बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया है। दोनों देशों ने अब ‘शक्ति से शांति का मार्ग’ चुना है। यानि दोनों देशों की ताकत अब एक दूसरे से टकराएगी नहीं, बल्कि वह शांति का साधन बनेगी। यह दावा अमेरिका के रक्षामंत्री पीट हेगसेथ ने अपने चीनी समकक्ष एडिमिरल डोंग जून के साथ बैठक के बाद किया है। 

पीट हेगसेथ ने किया ये पोस्ट

संयुक्त राज्य अमेरिका के युद्ध सचिव पीट हेगसेथ ने ट्वीट किया, “मैंने अभी राष्ट्रपति ट्रंप से बात की। हम दोनों सहमत हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के बीच संबंध कभी बेहतर नहीं रहे। दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति ट्रंप की शी के साथ ऐतिहासिक मुलाकात के बाद अब मलेशिया में मेरी अपने चीनी समकक्ष और रक्षा मंत्री एडमिरल डोंग जून के साथ भी एक समानांतर और सकारात्मक मुलाकात हुई। हमने फिर कल रात बात की। एडमिरल और मैं सहमत हैं कि शांति, स्थिरता और अच्छे संबंध हमारे दोनों महान और शक्तिशाली देशों के लिए सबसे अच्छा मार्ग हैं। 

भगवान चीन और अमेरिका पर कृपा करेंः

हेगसेथ हेगसेथ ने आगे लिखा, “जैसा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, उनकी ऐतिहासिक “G2 बैठक” यूएस और चीन के लिए शाश्वत शांति और सफलता की दिशा तय करने वाला था। युद्ध विभाग भी यही करेगा। “शक्ति के माध्यम से शांति”…आपसी सम्मान और सकारात्मक संबंध। एडमिरल डोंग और मैं इस पर भी सहमत हुए कि हमें सैन्य-से-सैन्य चैनल स्थापित करने चाहिए। ताकि उत्पन्न होने वाली किसी भी समस्या को हल किया जा सके और तनाव को कम किया जा सके। इस पर और बैठकें जल्द ही आयोजित की जाएंगी। भगवान दोनों चीन और यूएसए पर कृपा करें!”    

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version