पिछले करीब चार दिनों से उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश हुई. इस दौरान यूपी के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी देखने को मिली. इसी बीच अब यूपी का मौसम फिर करवट ले रहा है. बता दें कि जहां पिछले दिनों से लगातार बारिश देखने को मिल रही थी तो वहीं बीते रविवार को यूपी का मौसम साफ रहा. इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी के मौसम को लेकर नई संभावना जताई है. IMD की मानें तो पश्चिम यूपी और पूर्वी यूपी में अलग-अलग मौसम देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने जहां पश्चिम यूपी में बारिश को लेकर आशंका जताई है तो वहीं पूर्वी यूपी में तेज धूप की संभावना जताई है.
IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
IMD के अनुमान के मुताबिक, पश्चिम यूपी में आज यानी सोमवार को दिनभर बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान पश्चिम यूपी के कुछ क्षेत्रों में बारिश पड़ने के भी आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिम यूपी के लोगों को अभी भी भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान से राहत मिलेगी.
पूर्वांचल में कैसे रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो पूर्वांचल में आज यानी सोमवार को मौसम साफ रहने की उम्मीद है. IMD की तरफ से पूर्वी यूपी में बारिश की संभावना नहीं जताई गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज पूर्वांचल में धूप निकल सकती है, जिससे पारा भी चढ़ सकता है.
कैसे रहेगा आने वाले दिन का मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले 6 अप्रैल तक पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना जताई गई है. IMD ने आशंका जताई है कि 6 अप्रैल तक पश्चिम यूपी के कुछ क्षेत्रों में बारिश देखने को मिल सकती है. इसी के साथ मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी यूपी का मौसम इस दौरान साफ रहने की उम्मीद है.