इजरायल और ईरान में जंग तेज होने के बाद दुनिया में हड़कंप, पुतिन ने की चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से फोन पर बात

4 Min Read
इजरायल और ईरान में जंग तेज होने के बाद दुनिया में हड़कंप, पुतिन ने की चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से फोन पर बात

क्रेमलिनः इजरायल-ईरान के बीच 7वें दिन जंग तेज हो गई है। इससे पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है। इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शी जिनपिंग से टेलीफोन पर बातचीत की है। रूसी राष्ट्रपति सहायक यूरी उशाकोव की ओर से यह जानकारी दी गई है।

जिनपिंग और पुतिन के बीच क्या हुई बात?

दोनों नेताओं ने ईरान पर इजरायल के ताजा हमलों का विरोध किया है। उशाकोव ने कहा कि रूस और चीन की सोच समान है और दोनों देशों ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन करने वाली इज़रायल की कार्रवाइयों की कड़ी निंदा की है। इसके साथ ही उशाकोव ने यह भी जोड़ा कि मध्य पूर्व में स्थिति का समाधान बल प्रयोग से नहीं किया जा सकता, इस पर मॉस्को और बीजिंग दोनों सहमत हैं।

पुतिन और जिनपिंग के बीच मुलाकात की तारीख तय

बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने मुलाकात की तारीख भी तय कर ली है। इस दौरान रूस और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि पुतिन और शी जिनपिंग की पूर्ण स्तर की बैठक 2 सितंबर को चीन में होगी। दोनों नेताओं ने G7 शिखर सम्मेलन के परिणामों पर भी बात की और शिखर बैठक में भाग लेने वाले नेताओं के बीच अंतर्विरोध पर चर्चा की। राष्ट्रपति पुतिन के सहायक ने यह भी कहा कि ज़ेलेंस्की के लिए यह G7 सम्मेलन विदेश यात्राओं में से सबसे सफल नहीं रहा।

इजरायल कर रहा है ईरान पर बड़े हमले

इजरायल लगातार ईरान के गुप्त परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है। बृहस्पतिवार को इजरायल ने ईरान के अराक भारी जल रिएक्टर को भी निशाने पर लिया। इससे उसका यह संयंत्र तबाह हो गया। ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल ने बताया कि हमले के बाद ‘‘किसी भी तरह के रेडिएशन का खतरा नहीं’’ है और हमले से पहले ही केंद्र को खाली करा लिया गया था। इजरायल ने बृहस्पतिवार सुबह पहले ही चेतावनी दी थी कि वह रिएक्टर पर हमला करेगा और उसने लोगों से क्षेत्र छोड़कर जाने को कहा था। इससे पहले ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर भी इजरायल बड़े हमले कर चुका है।

ईरान ने भी किया तेल-अवीव पर बड़ा पलटवार

इजरायली हमले के बाद ईरान ने भी तेल-अवीव पर जबरदस्त पलटवार किया है। ईरान ने इजरायल के तेल अवीव, बीर्शेबा समेत 4 शहरों को बृहस्पतिवार को मिसाइल हमले में निशाना बनाया। साउथ इजरायल के बीर्शेबा शहर पर ईरान की मिसाइल एक अस्पताल में गिरी है। इसके अलावा ईरान ने रमत गान और होलोन पर भी हमला किया है। तेल अवीव में सबसे ज्यादा तबाही देखने को मिल रही है। हाईराइज इमारतों को ईरान के मिसाइल अटैक में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। तेल अवीव में अलग-अलग इलाकों में 7 ईरानी मिसाइलें गिरी हैं। ईरान ने मिसाइल हमले में इजरायल के स्टॉक एक्सचेंज को उड़ाने का दावा किया है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version