उन्होंने पूर्व में पुलिस से की गई शिकायत पर कार्रवाई न करने का आरोप और हत्या में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी करने की मांग की। घूकना की गली नंबर सात में रहना वाला कर्ण सिंह ठेकेदारी करता है। उसकी पत्नी का निधन हो चुका है। परिवार में दो बेटे और बेटी दीपमाला (20) थे। बेटे अलग रहते हैं। दीपमाला बीकॉम प्राइवेट की छात्रा थी और 15 दिन पहले तक चौधरी मोड़ के पास एक शोरूम पर नौकरी करती थी।
घर पर अकेली थी दीपमाला
गुरुवार सुबह करीब आठ बजे कर्ण सिंह मंदिर गया था और बेटा अपने काम पर गया था। दीपमाला घर पर अकेली थी। बुलंदशहर के सलेमपुर का रहने वाला राहुल चौधरी घर में घुसा और दीपमाला को दो गोली मार दी। एक गोली उसकी गर्दन पर पिछले हिस्से पर लगी और दूसरी कमर पर लगी है।