Barabanki Story- दर्दनाक मौत,पराली काटते समय मशीन में फसा युवक,सर धड़ से हुआ अलग
बाराबंकी जिले में पुआल काट रही चारा मशीन में फंसकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जिले के की बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के कल्लीपुरवा गांव निवासी 21 वर्षीय प्रदीप ट्रैक्टर में में लगी चारा मशीन से पुआल काट रहा था। अचानक चारा कटर मशीन में वह फंस गया। मशीन में हंसते ही युवक प्रदीप का सिर धड़ से अलग हो गया। मृतक युवक की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी। अचानक हुई युवक की दर्दनाक मौत से वहां चीख पुकार शुरू हो गई। युवक की मौत से परिजनों और ससुराल में मातम छा गया है।
वीओ- बाराबंकी जिले में किसान अपने पशुओं के चारे के लिए धान के पुआल को मशीन से काटकर पशुओं के लिए चारा बनाते हैं। पुआल को काटने के लिए ट्रैक्टर के पीछे मशीन जोड़कर चारा बनाया जाता है। इसी मशीन में फंस कर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना बाराबंकी जिले के बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के कल्लीपुरवा गांव में हुई। इस गांव के रहने वाले 21 वर्षीय प्रदीप ट्रैक्टर से चल रही चारा मशीन से पुआल काटकर पशुओं के लिए चारा बना रहे थे। इस दौरान मशीन में कुछ खराबी आई इसे सही करने के लिए प्रदीप चारा मशीन की ब्लेट पर लगा ढक्कन हटाकर उसे देखने लगे। इसी दौरान वह मशीन की बलेटों के चपेट में आ गए। जिससे उसका सर धड़ से अलग हो गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक प्रदीप कि अभी एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी। युवक की हुई अचानक मौत से परिवार और ससुराल में कोहराम मचा हुआ है। घटना की जानकारी होते ही बदोसराय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।